राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जीत कर भी भाजपा की बड़ी परेशानी, जिलाध्यक्ष ने कहा- वोट प्रतिशत घटना चिंता का विषय

उदयपुर नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा बोर्ड बनाने में सफल तो रही है पर भाजपा नेता घटते वोट प्रतिशत को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. इसी पर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने कहा कि पिछली बोर्ड के विकास कार्य से शायद जनता खुश नहीं थी.

udaipur news, nagar nigam election, रविंद्र श्रीमाली, उदयपुर न्यूज

By

Published : Nov 20, 2019, 11:44 PM IST

उदयपुर.भाजपाउदयपुर नगर निगम चुनाव में भले ही लगातार छठी बार अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रही हो, लेकिन बीजेपी के आला नेता अब भी इस जीत से खुश नहीं हैं. नेता बल्कि घटते वोट प्रतिशत को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. उदयपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली भी अब पार्टी स्तर पर इस पूरे मामले की आकलन करने की बात कह रहे हैं.

उदयपुर नगर निगम चुनाव में वोट प्रतिशत घटने पर नेता चिंतित

उदयपुर नगर निगम चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. जिले में लगातार छठी बार बीजेपी ने अपना बोर्ड बना लिया है, लेकिन इस बार बीजेपी अपने घटते वोट प्रतिशत को लेकर खासी परेशान है. भाजपा के सभी नेता अब अपने अपने स्तर पर पार्टी की सीटों में हुई कमी का आकलन कर रहे हैं. वहीं उदयपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि पार्टी द्वारा किए गए पिछले काम इस बार शायद जनता को पसंद नहीं आए. यही कारण है कि उदयपुर में बीजेपी का वोट प्रतिशत कम रहा है.

रविंद्र श्रीमाली ने कहा कि जनता जनार्दन का जो भी जनादेश है, वह हमें स्वीकार है. लेकिन पिछले बोर्ड द्वारा जो विकास कार्य करवाए, शायद जनता उससे खुश नहीं थी. यही कारण रहा है कि इस बार हमारा वोट प्रतिशत और सीटें कम रही है.

यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव के बाद अब पंचायती राज चुनाव में भी मिलेगा जनता का आशीर्वादः मंत्री अर्जुन बामणिया

आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. उदयपुर में बीजेपी को 70 में से 44 सीटें मिली है. ऐसे में भाजपा ने उदयपुर नगर निगम में अपना वोट बना लिया है. जबकि दूसरे नंबर पर इस बार कांग्रेस रही. जिसने उदयपुर में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा अन्य 6 सीटों पर जीत कर नगर निगम पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details