राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर शहर से रविंद्र श्रीमाली तो ग्रामीण से भंवर सिंह पवार फिर बने जिला अध्यक्ष - संगठन चुनाव

उदयपुर में रविंद्र श्रीमाली और भंवर सिंह पवार उदयपुर ग्रामीण से फिर जिला अध्यक्ष बन गए हैं. बता दें कि रविंद्र श्रीमाली और भंवर सिंह पवार दोनों ही नेता उदयपुर से वर्तमान विधायक और बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया के खेमे के माने जाते हैं.

udaipur news,  nagar nigam udaipur,  उदयपुर की खबर,  नगर निगम उदयपुर
उदयपुर शहर से रविंद्र श्रीमाली तो ग्रामीण से भंवर सिंह पवार फिर बने जिला अध्यक्ष

By

Published : Dec 18, 2019, 1:20 AM IST

उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं. रविंद्र श्रीमाली उदयपुर शहर और भंवर सिंह पवार उदयपुर ग्रामीण से फिर जिला अध्यक्ष बन गए हैं. बता दें कि दोनों नेता बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया के खेमे के माने जाते हैं.

उदयपुर शहर से रविंद्र श्रीमाली तो ग्रामीण से भंवर सिंह पवार फिर बने जिला अध्यक्ष

उदयपुर में पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया है. उदयपुर शहर से एक बार फिर रविंद्र श्रीमाली को बीजेपी आलाकमान ने मौका दिया है. आपको बता दें कि रविंद्र श्रीमाली वर्तमान में भी बीजेपी के उदयपुर शहर से जिला अध्यक्ष थे जिन्हें फिर से रिपीट किया गया है, तो वहीं उदयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी ने वर्तमान जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार को फिर से मौका देकर जिला अध्यक्ष बनाया है.

पढ़ेंः उदयपुर में 6ठवीं बोर्ड की पहली नगर निगम बैठक आज, तीन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

आपको बता दें कि रविंद्र श्रीमाली और भंवर सिंह पवार दोनों ही नेता उदयपुर से वर्तमान विधायक और बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया के खेमे के माने जाते हैं. ऐसे में उदयपुर में सीधे तौर पर कटारिया खेमे को जीत मिली है बता दें कि रविंद्र श्रीमाली बीजेपी के उम्र राजनेताओं में शामिल है बावजूद इसके बीजेपी की ओर से उन्हें फिर से जिलाध्यक्ष पद सौंपा गया है. आपको बता दें कि इस बार संगठन के चुनाव में गुलाब चंद कटारिया के विरोधी खेमे के भी कई नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. बावजूद इसके संगठन ने कटारिया के विरोधी खेमे के किसी भी नेता को मौका नहीं दिया और कटारिया खेमे के दोनों नेता फिर से जिला अध्यक्ष बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details