उदयपुर.राजस्थान में अपराध का ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को उदयपुर में एक किशोरी के साथ (Rape Case with Teenager in Udaipur) दुष्कर्म का मामला सामने आया. ओगड़ा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार एक नाबालिग किशोरी अकेले ही पास के गांव में हो रही शादी समारोह में जाने के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में ही जंगल में दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उसे रोक कर मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा और बोले कि वह उसे छोड़ देंगे. लड़की के मना करने पर भी वे उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल बिठाकर उसे पास के पहाड़ में ले गए और दोनों ने (Gang Rape in Udaipur) दुष्कर्म किया. पूरे मामले को लेकर घबराई किशोरी घर पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में पिता को बताया.