उदयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के 3 साल पूरे होने को लेकर आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शनी का आयोजन (exhibition in udaipur district headquarters) किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करने जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट पहुंचे. मंत्री ने सूचना केंद्र में जिला के विकास कार्यों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने पर उदयपुर में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सरकार के विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर (Ramlal Jat visit in Udaipur) में रहेंगे. प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा.
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मंत्री जाट ने जिले में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने जिला दर्पण पुस्तिका कोर्ट और जिला पर्यावरण पुस्तिका का अनावरण किया. मीडिया से बात करते हुए मंत्री जाट ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान चुनावी घोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है.