उदयपुर. नगर निगम चुनाव में इन दिनों राम मंदिर का मुद्दा छाया हुआ है. जहां भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता राम मंदिर को लेकर भाजपा सरकार को इसका श्रेय दे रहा है तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी के नेता भी राम मंदिर को लेकर जनता के बीच वोट अपील करते नजर आ रहे हैं.
उदयपुर ग्रामीण से पूर्व विधायक और कांग्रेस की कद्दावर नेत्री सज्जन कटारा का कहना है कि राम सिर्फ भाजपा के नहीं बल्कि हम सबके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के राजीव गांधी ने राम मंदिर निर्माण की पहल की थी. सज्जन कटारा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पिछले 25 साल से उदयपुर की जनता को भ्रमित कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में उदयपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देगी. कटारा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बहुमत के साथ नगर निगम में लाएगी.