राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्व से पहले ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मनाया त्योहार, बंधवाई राखी

रक्षाबंधन के पर्व में भले ही अभी कुछ दिनों का वक्त बाकी है, लेकिन राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर के विधायक गुलाबचंद कटारिया अभी से राखी का पर्व मनाने लग गए हैं. गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को उदयपुर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया और अपनी बहनों को साड़ी भी उपहार में दी.

rakhi festival in udaipur, नेता प्रतिपक्ष ने उदयपुर में मनाया त्योहार

By

Published : Aug 11, 2019, 8:27 PM IST

उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को अपने उदयपुर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान कटारिया ने अंबा माता क्षेत्र के सामुदायिक भवन में एससी मोर्चा की ओर से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में कच्ची बस्ती की महिलाओं से राखी बंधवाई.

उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मनाया राखी का पर्व

इस मौके पर कटारिया ने महिलाओं को उपहार स्वरूप साड़ियां भेंट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए कटारिया ने कहा कि इस बार 15 अगस्त और रक्षाबंधन एक ही दिन होने की वजह से कार्यक्रम को रक्षाबंधन से पहले करना पड़ा. उन्होंने कहा कि बहनों से जुड़ी सभी योजनाओं को वे महिलाओं तक पहुंचाने और उसका लाभ देने की पूरी कोशिश करेंगे

पढ़ें:आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाती आई नजर, राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- सरकार कोई कार्रवाई करें हम पूरी तरह साथ

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर शहर से विधायक हैं. ऐसे में लंबे समय से कटारिया राखी के त्योहार पर आम महिलाओं से राखी बंधवाते हैं और उन्हें उपहार स्वरूप कई तोहफे भी देते हैं. इसी कड़ी में रविवार को राखी से पहले कटारिया ने अपनी उन बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया, जिनसे वह लंबे समय से राखी बंधवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details