उदयपुर.राजसमंद पुलिस ने सोमवार रात को नाकाबंदी के दौरान डिटेन किए गए हरियाणा पांच (Rajsamand Police arrested 5 people) संदिग्ध युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. पांचों से पूछताछ की जा रही है. उनकी गाड़ी को नागौर में गैंगस्टर की हत्या को लेकर की गई नाकाबंदी के दौरान रोकी गई थी. इसके बाद पांचों को हिरासत में लिया गया था.
राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं कुंवारिया थानाधिकारी लालूराम जाट ने बताया कि कुंवारिया पुलिस की ओर से रूपा खेड़ा टोल के पास नाकाबंदी की गई, मौके पर पुलिस अधीक्षक व करीब 200 जवानों का जाप्ता भी पंहुचा. इस दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा गया. पुलिस ने गाड़ी में बैठे लोगों से बाहर निकलने को कहा. लेकिन कोई बाहर नहीं आया. इसपर पुलिस ने 13 राउंड फायर किए. गाड़ी की एक टायर भी बर्स्ट कर दी. जिससे गाड़ी वहीं रुक गई.