उदयपुर. राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से गुरुवार को मुलाकात की (MP Diya Kumari met Rajnath Singh and Amit Shah). उन्होंने दोनों नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. दीया कुमारी ने राजनाथ सिंह से राजसमंद में सेना भर्ती रैली करवाने के संबंध में आग्रह किया. मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि क्षेत्र में युवाओं का सेना के प्रति काफी रुझान है. बहुत सारे पूर्व सैनिक परिवार भी इस क्षेत्र में निवास करते हैं.
सांसद दीया कुमारी ने गृह मंत्री अमित शाह व राजनाथ सिंह से की मुलाकात की इन मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा - demand for army recruitment rally
उदयपुर के राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने गुरुवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की (mp diya kumari met amit shah and rajnath singh ). मुलाकात के दौरान दीया कुमारी ने दोनों नेताओं को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पर आधारित पुस्तक कैमल विद ए जापी भेंट के रूप में दी. साथ ही उन्होंने अमित शाह और राजनाथ सिंह को 5 राज्यों में संपन्न हुए चुनावों की बधाई देते हुए क्षेत्र में युवाओं की सेना में भर्ती निकालने का आग्रह किया.
![सांसद दीया कुमारी ने गृह मंत्री अमित शाह व राजनाथ सिंह से की मुलाकात की इन मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा rajasthan latest news , youth admission railly for army](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14954722-thumbnail-3x2-udaipur---copy.jpg)
वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही औपचारिकताएं पूर्ण कर सेना भर्ती रैली (demand for army recruitment rally) की घोषणा की जाएगी. भाजपा सरकार युवाओं को देश सेवा के लिए हर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पर आधारित पुस्तक कैमल विद ए जापी की प्रति भेंट की. साथ ही हाल में संपन्न हुए 5 राज्यों के चुनाव में भाजपा की जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने राजस्थान में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया.