उदयपुर. प्रदेश में गुरुवार को सुबह मौसम ने करवट ली और कई जगह बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, सिरोही और चित्तौड़गढ़ में सुबह बारिश हुई. जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं ठिठुरन बढ़ गई है. दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई.
उदयपुर (Lake City Udaipur) में गुरुवार को मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है. गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. सुबह 5 बजे ठंडी हवाएं चलने लगी जो बाद में रिमझिम बारिश में तब्दील हो गई.
यह भी पढ़ें- केरल में भारी बारिश जारी, संपत्ति को व्यापक नुकसान, कई जिलाें में ऑरेंज अलर्ट
बारिश का दौर रहेगा जारी
अचानक बदले मौसम के मिजाज से सर्दी (Winter) की ठिठुरन भी बढ़ गई है. हालांकि मौसम विभाग ने मावठ के होने की जानकारी साझा की थी. गुरुवार को शुरू हुई रिमझिम बारिश के साथ कई क्षेत्रों में तेज तो कई में धीमी बारिश का दौर देखने को मिला है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार गुरुवार और कल शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में सुबह से लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
कोटा के तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट
मावठ की बारिश पूरे कोटा संभाग (rain in Kota) में ही हो रही है. इससे ठंड बढ़ गई है. यहां तक कि लोगों की धूजणी भी छूटने लग गई है. मावठ के चलते ही दिन के तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. इससे दिन के समय ही सर्दी बढ़ने के चलते लोग पहले ही परेशान थे. आज पूरे दिन भर बादल छाए रहने से सूर्य देवता के दर्शन भी कोटा में नहीं हुए हैं. पूरे दिन भर में कोटा की बात की जाए तो 1.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी बादलों के छाए रहने से हुई है. सर्दी बढ़ने के साथ उससे बचने के जतन भी लोग कर रहे हैं. सभी लोग गर्म कपड़े पहन कर घूम रहे हैं. यहां तक की स्कूल जाने वाले बच्चों को भी पूरी तरह से कवर करके ही स्कूल भेजा जा रहा है. वहीं इससे बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.
मंडी में भीग गई खुले में पड़ी जिंस
सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के चलते ठिठुरन भी महसूस लोगों को हुई. हालांकि भामाशाह मंडी कोटा में भारी मात्रा में माल क्या वक्त होने के चलते 2 दिन मंडी को बंद रखा गया था. ऐसे में आज किसान अपनी जिंसों को लेकर नहीं आए थे, लेकिन गुरुवार को जिन व्यापारियों के माल की पैकिंग नहीं हो पाई थी, ये बोरियों में बंद होकर मंडी परिसर में ही था और खुले में होने की वजह से वह भीग गया है.
भीलवाड़ा में भी सर्दी और कोहरे ने दी दस्तक