उदयपुर. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय (mahendrajeet Singh Malviya on Udaipur tour) गुरुवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने (mahendrajeet Singh Malviya took meeting in Udaipur) जल संसाधन विभाग सभागार में विभागीय अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली. इससे पूर्व उनका जल संसाधन कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.
जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने संभाग के बांधों की वर्तमान स्थिति और इनके पुनरुद्धार प्रस्तुतिकरण दिया. साथ ही वर्तमान में चल रहे कार्यों और लंबित कार्यों की जानकारी दी. बैठक में मंत्री मालवीय ने विस्तार से जिलेवार अधिकारियों से बात कर जानकारी ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मालवीय ने कहा कि उदयपुर संभाग में जल संसाधन विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं.
विभाग की संभाग स्तरीय पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिसमें माही डैम में दो बड़ी कैनाल के निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. 1600 करोड़ और 800 करोड़ की लागत से इनका निर्माण किया जाएगा. जिससे आसपास के बड़े क्षेत्रों में पेयजल और सिंचाई की समस्या का स्थाई रूप से समाधान हो पाएगा.