उदयपुर. राजस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर राजस्थान के पर्यटन व कला-संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी, संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजनों की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अशोक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई.
राजस्थान स्थापना दिवस को लेकर बैठक बैठक में एडीएम अशोक कुमार ने समस्त विभागों को कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना के साथ ही समन्वय स्थापित करते हुए भव्य व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए. पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने राजस्थान उत्सव पर विविध आयोजनों की रूपरेखा प्रस्तुत की और इसमें संभावित कार्यक्रमों के बारे में बताया.
यह भी पढ़ें:चोरी के मामले में आरोपी को बचाने की एवज में 10 हजार रुपए लेते हुए वार्ड पंच ट्रैप
बैठक में राजस्थान दिवस के मौके पर शहर की प्रमुख इमारतों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ को कहा गया. इसी प्रकार राजस्थान के पर्यटन, कला-संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी के लिए जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा को, संगोष्ठी व लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए लोक कला मण्डल के निदेशक लईक हुसैन को निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें:उदयपुर से गुजरेगी हाई स्पीड रेल, एडीएम बुनकर को बनाया नोडल अधिकारी
बैठक में बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की कलादीर्घा में तथा संगोष्ठी व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन लोक कला मण्डल में किया जाएगा. बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के श्यामसिंह राजपुरोहित, लोक निर्माण विभाग से निशा व्यास, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निमीराज राणावत, यूआईटी से विमल मेहता, पुरातत्व विभाग से जमुनाशंकर व एटीओ जितेन्द्र माली मौजूद थे.