उदयपुर. प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election 2022) के दंगल के बीच कांग्रेस के बाड़ेबंदी में लगातार विधायकों और मंत्रियों के आने का दौर जारी है. सोमवार को कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ताज अरावली रिसोर्ट पहुंचे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी बाड़ेबंदी से राजसमंद के नाथद्वारा भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए गए थे. सूत्रों के अनुसार आज सीएम अशोक गहलोत विधायकों की बैठक लेंगे. इस दौरान कांग्रेस के तीनों राज्यसभा के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस की ओर से की गई बाड़ेबंदी में अब कांग्रेस विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग दी जाएगी. विधायकों के लिए वोट डालने की ट्रेनिंग का सेशन आज आयोजित किया जा रहा है. वहीं, आज विधायक संयम लोढ़ा, वेद प्रकाश सोलंकी और राजेंद्र बिधूड़ी उदयपुर पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही अन्य विधायकों के आने की भी चर्चा है.
संयम लोढ़ा पहुंचे बाड़ेबंदी में- निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा भी सोमवार को कांग्रेस की बाड़ेबंदी में पहुंचे. इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तीनों सीटें राज्यसभा की जीतने जा रही है. लोढ़ा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पहले भी देश में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने के साथ राज्यसभा को जीतने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है. यहां पर खरीद-फरोख्त के काम नहीं चलते हैं.
लोढ़ा ने कहा कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी मुंह की खा चुकी है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सरकार को गिराने का काम किया था. लेकिन एक बार फिर राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है, ऐसे में इन्हें एक बार फिर से मात मिलेगी और कांग्रेस पार्टी तीनों सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पहले भी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा अपनी जीत का दावा करती थी, लेकिन उन्हें करारी शिकस्त मिली. ऐसे में एक बार फिर इन्हें राज्यसभा के चुनाव में शिकस्त मिलेगी. उन्होंने कहा कि जब राज्यसभा के तीनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार उतारे थे तो मैंने जरूर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक पहले ही मिलकर अपना विश्वास जता चुके हैं.
पढ़ें- BJP Fencing In Jaipur: आज से होगी बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी, जामडोली के पास एक रिसॉर्ट में होगा कैम्प
आज विधायकों के लिए वोट डालने की ट्रेनिंग का सेशन आयोजित किया जाएगा. ट्रेनिंग कैंप दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहले सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई अन्य नेता संबोधित करेंगे और प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग दी जाएगी. वोट डालने के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी है उनके बारे में बताया जाएगा.
पवन बंसल-टीएस सिंह देव आज पहुंच सकते हैं उदयपुर- विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक पवन बंसल और टीएस सिंह देव आज दिल्ली से उदयपुर पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नेता आज शाम तक उदयपुर पहुंचेंगे. बाड़ेबंदी में कांग्रेस विधायकों सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे.