उदयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. महाराणा प्रताप की जयंती (Barricading of MLA) के उपलक्ष में पूनिया गोगुंदा के राजतिलक स्थली पहुंचे जहां प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सतीश पूनिया ने केंद्र की मोदी सरकार के 8 सालों के कामकाज की जमकर तारीफ की. साथ ही गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर भी कांग्रेस पर आरोप लगाए.
राज्यसभा के दंगल के बीच कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को बस के जरिए उदयपुर में बाड़ेबंदी के लिए भेजा है. इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल खड़े किए. पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अगर राज्यसभा चुनाव को लेकर घबराहट नहीं होती, तो उन्हें अपना घर छोड़कर उदयपुर क्यों आना पड़ रहा है?. लेकिन कांग्रेस के आंतरिक झगड़े के कारण डर और भय का माहौल है, और इसी कारण विधायकों को यहां लाया जा रहा है.