राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajya Sabha Election: कांग्रेस की बाड़ेबंदी के बीच विधायक जोगिंदर अवाना की तबीयत खराब, अस्पताल वापस लौट कर BJP पर साधा निशाना

राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर 10 जून होने वाले चुनाव के बीच कांग्रेस विधायकों की उदयपुर बाड़ेबंदी हो रखी है. बाड़ेबंदी में मौजूद विधायक जोगिंदर अवाना की मंगलवार को तबीयत अचानक बिगड़ (MLA Joginder Awana health deteriorated) गई. जिसके बाद चिकित्सकों की टीम आनन-फानन में अरावली रिसोर्ट पहुंची. जहां जोगिंदर अवाना का प्राथामिक उपचार के बाद एमबी उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

MLA Joginder Awana health deteriorated
जोगिंदर अवाना

By

Published : Jun 7, 2022, 3:55 PM IST

उदयपुर.प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बीच कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस की बाडेबंदी में विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की अचानक तबीयत खराब हो (MLA Joginder Awana health deteriorated) गई. ऐसे में आनन-फानन में ताज अरावली रिसोर्ट में चिकित्सकों की टीम पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें एमबी अस्पताल ले जाया गया. जहां सीनियर चिकित्सकों की विशेष टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान विधायक जोगिंदर अवाना की महाराणा भूपाल अस्पताल मे एमआरआई भी करवाई गई.

उपचार के बाद विधायक जोगिंदर अवाना होटल ताज अरावली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है. उन्होंने कहा कि एमबी अस्पताल में एमआरआई करवाई गई है. जिसकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीनों राज्यसभा की सीटें जीतेगी. इसमें कोई संशय नहीं है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का काम झूठ बोलने का है. वह लोगों को झूठ बोल कर गुमराह कर रहे हैं. ऐसे में 10 तारीख को जब राज्यसभा चुनाव परिणाम आएगा तब देखना दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया हमारा विश्वास मुख्यमंत्री गहलोत में है.

विधायक जोगिंदर अवाना का बयान

पढ़े:Rajya sabha Election 2022 : 6 में से एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र निरस्त, अब 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

ABOUT THE AUTHOR

...view details