राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान निर्मित 15 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार - क्राइम इन उदयपुर

अवैध शराब के खिलाफ उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने राजस्थान निर्मित करीब 15 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है. साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

illegal liquor  illegal liquor seized in Udaipur  Udaipur news  crime in Udaipur  राजस्थान निर्मित शराब  अवैध शराब जब्त  उदयपुर की ताजा खबर  क्राइम इन उदयपुर  तस्कर गिरफ्तार
15 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

By

Published : Jun 5, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 9:32 PM IST

उदयपुर.जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. अवैध शराब को लेकर पुलिस विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस बीच शनिवार को खेरवाड़ा थाना पुलिस ने करीब 15 लाख रुपए की राजस्थान निर्मित अवैध शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बता दें, अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने बीज गोदाम बस स्टैंड के सामने नाकाबंदी की हुई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली, एक ट्रक जो उदयपुर की तरफ से आ रहा है. ऐसे में नाकाबंदी वाले स्थान पर संदिग्ध ट्रक को रुकवाया गया. ट्रक में चालक के अलावा एक और व्यक्ति बैठा हुआ था. पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम शहीद खान और साथ में बैठे हुए व्यक्ति ने फारुख बताया.

यह भी पढ़ें:धौलपुर में नाकाबंदी के दौरान 34 पेटी अवैध शराब जब्त, माफिया चकमा देकर फरार

ऐसे में जब पुलिस ने ट्रक के अंदर रखे सामान के बारे में पूछा तो वे अलग-अलग बाते बनाने लगे. जब पुलिस ने तल्ख लहजे में पूछताछ की तो उन्होंने घबराते हुए ट्रक में शराब रखे होने की बात स्वीकारी. तलाशी के दौरान ट्रक में से राजस्थान निर्मित अवैध शराब के 156 कार्टन मिले. पुलिस ने सभी कार्टन को जब्त कर ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवाया. साथ ही मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 5, 2021, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details