उदयपुर.जिले के लिए सोमवार सुबह एक दुखद खबर आई. बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में लोहे के पाइप से भरा ट्रोला भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. सड़क हादसे (Road Accident) में राजस्थान के उदयपुर निवासी 8 लोगों की मौत हो गई जो मजदूरी करने के लिए थे. हादसा जलालगढ़ थाना के एनएच 57 पर हुआ है जिसमें 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए के मुआवजा की घोषणा (CM Gehlot announced compensation of Rs 2 lakh) की.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet) कर कहा कि बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के 8 लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए के मुआवजा की घोषणा की.