उदयपुर. जिला समेत मेवाड़ संभाग के टीएसपी क्षेत्र में आने वाली विवाहित महिलाओं को भी जल्द आरक्षण का लाभ मिल पाएगा. रविवार को उदयपुर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मानें तो राज्य सरकार इस पूरे विषय पर गहन मंथन और चिंतन कर रही है, जिससे टीएसपी इलाके में रहने वाले हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके.
उदयपुर प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को टीएसपी इलाके में विवाहित महिलाओं के लिए लागू आरक्षण व्यवस्था में सुधार करने के संकेत दिए. सीएम गहलोत ने कहा कि दूसरे इलाकों से टीएसपी इलाकों में शादी करने पर लागू नियमों में थोड़ा बदलाव कर नीतिगत निर्णय लिया गया है, जिससे यहां की बहुओं को टीएसपी आरक्षण व्यवस्था का बेहतर लाभ मिल सके.