उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सभी राजनीतिक दल जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. सत्तारूढ़ पार्टी के सामने वल्लभनगर विधानसभा सीट अपने खाते में बरकरार रखने की चुनौती है. पार्टी को सीट को बरकरार रखने के लिए गहलोत सरकार के कार्यों का ही सहारा है. कांग्रेस इस चुनाव में महंगाई को मुद्दा बना रही है.
पढ़ें- पार्टी बैठक में बोले खाचरियावास...भाजपा नेता नाटक करने में मास्टर, वल्लभनगर 40 हजार और धरियावद 30 हजार वोटों से जीतेगी कांग्रेस
वल्लभनगर के इस उपचुनाव में कांग्रेस फिर से सीट को अपने खाते मेें बरकरार रखने के लिए गहलोत सरकार की विकास कार्यों के नाम पर लोगों से वोट मांग रही है. इस उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने रणनीतिकारों को मैदान में उतार दिया है. वे लगातार विधानसभा क्षेत्र में गहलोत सरकार के विकास कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. हालांकि, इस बार वल्लभनगर में कांग्रेस को आंतरिक गुटबाजी का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा
वल्लभनगर विधानसभा सीट को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस विकास कार्यों को भुनाने में जुटी हुई है. उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद सिंह डोटासरा जैसे बड़े नेताओं को मैदान में उतारा गया है. पार्टी के नेता कोरोना काल में गहलोत सरकार के कामों को क्षेत्र के लोगों के सामने रख रहे हैं. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. बढ़ती महंगाई को मुद्दा बना रहे हैं.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मोदी सरकार पर हमलावर
कांग्रेस के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का मुद्दा बार-बार उछालकर कांग्रेस को जिताने की अपील कर रहे हैं. हर चुनावी सभा में महंगाई को मुद्दा बना रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने उपचुनाव की दोनों सीटें जीतने का दावा किया है. महाराणा प्रताप और भगवान श्रीराम को लेकर दिए गए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान को भी इस चुनाव में खूब भूनाया जा रहा है. कांग्रेसियों का कहना है कि कटारिया महाराणा प्रताप और भगवान श्रीराम को लेकर अटपटे बयान दे रहे हैं. जनता सब देख रही है.
भींडर का चुनावी सभा शुरू
वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार जनता के बीच अपने लिए वोट मांग रहे हैं. जनता सेना के उम्मीदवार रणधीर सिंह भींडर ने शनिवार से अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया. भींडर ने वल्लभनगर पंचायत समिति क्षेत्र के रुपावली गांव में अपना प्रचार शुरू किया. उन्होंने शाम 6 बजे भटेवर स्थित पीपली चौक में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.
सभा को संबोधित करते हुए भींडर ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार केवल थोथे वादे करके सत्ता हासिल कर ली. कांग्रेस ने पिछले तीन वर्षों में क्षेत्र के युवाओं को न तो रोजगार दिया और न ही वादे के अनुसार बेरोजगारी भत्ता दिया. युवाओं के साथ-साथ किसान, आमजन, महिला सभी परेशान है. इसका जवाब वल्लभनगर की जनता अपने वोट से देकर बता देगी. तारावट गांव में रणधीर सिंह भींडर को गुड़ से तौल करके ग्रामीणों ने जीत का आशीर्वाद दिया.