उदयपुर. राजस्थान में कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट हाल ही में जारी किए गए थे. अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Rajasthan) ने बुधवार सुबह कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. ये जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी है.
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया है. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करना होगा. आरबीएसई कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी. वहीं कक्षा 5 की परीक्षाएं भी 17 मई, 2022 तक संपन्न हुई थीं.
पढ़ें-Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 : आज जारी होगा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे चेक
इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी. 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न पर हुई परीक्षा में करीब 27 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इसमें कक्षा 8वीं में 12.63 लाख और 5वीं में 14.53 लाख छात्र थे. वहीं, इस बार 33 प्रतिशत से कम आने वालों को पूरक देने का भी प्रावधान जारी किया गया था. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों और कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून को सुबह 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जाएगा. समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं.
उन्होंने बीकानेर की रहने वाली पांचवी कक्षा की राजनंदिनी को फोन पर बात करते हुए बधाई दी. ए ग्रेड से पास हुई छात्रा राजनंदनी इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि आठवीं की कक्षा में 6.72 लाख बालक 5.91 लाख बालिकाएं जिनमें कुल 12.63 लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 94.97 प्रतिशत बालक तथा 96.30 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुए यानी कुल 95.59 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा. वहीं कक्षा पांचवी में कुल 14.53 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 7.6 लाख बालक एवं 6.8 लाख बालिकाएं शामिल हुईं थीं. इस बार 93.62 प्रतिशत बालक और 94.06 बालिकाएं यानी कुल 93.83 परीक्षा परिणाम रहा.
पढ़ें.RBSE Result 2022: 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट...
अब सभी जिलेवार मेरिट शाम 4 बजे बाद जारी होगी इस दौरान जब शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला रिजल्ट जारी करने आए तो करीब 10 मिनट तक सर्वर डाउन होने की रिजल्ट जारी करने का प्रयास करते रहे. हालांकि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट करते हुए रिजल्ट जारी करने का समय 12:15 बजे बताया था. ऐसे में रिजल्ट का समय दो बार परिवर्तित किया गया लेकिन बाद में बीडी कल्ला का उदयपुर शहर के आरएससीई आरटी सभागार करीब 1:30 पर रिजल्ट जारी किया. ऐसे में करीब 40 मिनट तक करीब लाखों छात्र-छात्राएं परिणाम को लेकर नजर बनाए हुए थे. ऐसे में एकाएक छात्रों के रिजल्ट देखने के कारण सरवर डाउन हो गया.
इस दौरान मंत्री कल्ला ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी. बीकानेर की पांचवी कक्षा की छात्रा राज नंदिनी से मंत्री बीडी कल्ला ने फोन पर बात की और बधाई दी. इस दौरान मंत्री ने उनसे पूछा कि आगे आप क्या बनोगे तो छात्रा ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है.