राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : देश का 99.99 प्रतिशत किसान पीएम मोदी के साथ : अरुण सिंह - उदयपुर न्यूज

राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कृषि कानून को लेकर कहा है कि भोले-भाले किसानों को कुछ लोग बरगला रहे हैं. देश का 99.99 प्रतिशत किसान मोदी के साथ है. उन्होंने गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर भी जमकर निशाना साधा. देखिये ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत...

rajasthan bjp incharge arun singh,  arun singh
राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह

By

Published : Dec 29, 2020, 5:28 PM IST

उदयपुर.राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. प्रभारी बनने के बाद वो पहली बार उदयपुर आए, जहां भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. अरुण सिंह ने मेवाड़ संभाग के पदाधिकारियों की संगठन को लेकर बैठक ली और वर्तमान पंचायत और जिला परिषद के चुनाव लेकर फीडबैक लिया. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कृषि कानून को लेकर सफाई दी, साथ ही गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा.

अरुण सिंह Part -1

उन्होंने कहा कि देश का किसान प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं, लेकिन कुछ भोले-भाले किसान दिल्ली और अन्य जगह बैठे हुए हैं. उन्हें कुछ लोग बरगला रहे हैं. देश का 99.99 प्रतिशत किसान मोदी के साथ है. पिछले दिनों अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर देशभर में हजारों कार्यक्रम हुए, लेकिन कहीं पर भी कृषि कानून और भाजपा का विरोध नहीं हुआ.

पढ़ें:जोधपुर : 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, 9 माह पहले हुआ था रेप

अरुण सिंह ने गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि इन्हें गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने का रिपोर्ट कार्ड बताना चाहिए. कांग्रेस के लोग जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं. इसलिए इस प्रकार की बातें करते हैं, खुद कांग्रेस ने किसानों से कर्जा माफी का वादा किया था, लेकिन 90 फीसदी किसान अभी भी परेशान हैं. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक वो वादा भी पूरा नहीं हुआ है. 2019 के मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने क्या वादे किए थे, उन्हें याद होने चाहिए.

अरुण सिंह Part -2

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कृषि कानून को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पहले कुछ और बयान थे और अब कुछ और, देश का किसान मोदी जी के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण है कि देश में पिछले दिनों हुए विधानसभा उपचुनाव में जिस प्रकार के परिणाम आए जनता ने अपने आप सर्टिफिकेट देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि गैस के दाम आने वाले दिनों में कम हो जाएंगे, कोरोना संक्रमण की स्थिति में भी काफी सुधार हो रहा है.

राहुल गांधी के विदेश जाने पर ली चुटकी...

अरुण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाएं, 31 दिसंबर भी आ रहा है वो मनाएं. यहां किसान धरने पर बैठे हैं, उन्हें छोड़कर जाएं हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है. क्योंकि वह हर बार ऐसा करते हैं. लेकिन बात यह है कि उन्हें जैसी स्क्रिप्ट मिलती है वैसा ही वो बोल देते हैं और ट्वीट कर देते हैं. कांग्रेस पार्टी को चिंता करनी चाहिए कि धीरे-धीरे उनका अस्तित्व देश से समाप्त हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details