राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने गिरिजा व्यास को फिर दी चुनौती, कहा पिछले 25 साल के विकास कार्यों पर मुझसे कर लें बहस - udaipur latest news

गुलाबचंद कटारिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास पर निशाना साधते हुए गिरिजा व्यास को खुली बहस की चुनौती दी है. साथ ही कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सिर्फ बातें करते हैं, काम नहीं.

udaipur news, rajasthan assembly, गुलाबचंद कटारिया, भाजपा और कांग्रेस

By

Published : Nov 16, 2019, 5:23 AM IST

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास पर निशाना साधा. कटारिया ने उन्हें खुली बहस की चुनौती दे डाली. कटारिया ने कहा कि मैं उदयपुर में हुए पिछले 25 साल के विकास कार्यों पर गिरिजा व्यास को खुली बहस की चुनौती देता हूं, लेकिन वह सामने तो आए और मुझसे बहस करें.

गुलाबचंद कटारिया ने गिरिजा व्यास पर साधा निशाना

शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने जहां पहले गुलाबचंद कटारिया पर शहर की बदहाली को लेकर निशाना साधा. वहीं गुलाबचंद कटारिया ने भी पर गिरिजा व्यास के बयान पर पलटवार करते हुए व्यास को एक बार फिर खुली बहस की चुनौती दे दी.

कटारिया ने कहा कि शहर में पिछले 25 साल में जो भी विकास कार्य हुए हैं, वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू करवाए गए हैं. इस दौरान कटारिया ने शहर में हुए कई विकास कार्यों का हवाला भी दिया. साथ ही कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सिर्फ बातें करते हैं, काम नहीं.

यह भी पढे़ं. उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बना तो ग्रामसभा की तर्ज पर बनेगी वार्ड सभा: रघुवीर मीणा

आपको बता दें कि इससे पहले भी गिरिजा व्यास ने उदयपुर की बदहाल स्थिति को लेकर गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधा था. व्यास ने कहा था कि पिछले 25 साल से उदयपुर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड है. जिसके चलते शहर के विकास कार्य पूरी तरह डूब चुके हैं. ऐसे में गुलाब चंद कटारिया ने पलटवार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details