राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में राहत की बारिश, शहर की सूखती झीलों में आने लगा पानी

उदयपुर में बारिश का दौर जारी है. पिछले तीन दिनों से उदयपुर में हल्की बूंदाबांदी शहर की सूखती झीलों के लिए राहत लेकर आई है. उम्मीद जताई जा रही है कि शहर की झीलें जल्द ही लबालब हो जाएंगी.

उदयपुर में बारिश के बाद सूखती झीलों में आने लगा पानी

By

Published : Jul 6, 2019, 2:17 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 3:00 AM IST

उदयपुर.जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, कैचमेंट इलाकों में लगातार हो रही बारिश से झीलो में पानी की आवक शुरू हो गई है. शहर के नांदेश्वर तालाब के लबालब होने के बाद सीसारमा नदी के जरिए पिछोला झील में पानी की आवक शुरू हो चुकी है.

ऐसे में पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. लगातार बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली झीलें जल्द ही पानी से लबालब हो जाएंगी. वहींं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर समेत आसपास के हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है.

उदयपुर में बारिश के बाद सूखती झीलों में आने लगा पानी

बता दें कि उदयपुर जिले में पिछले साल कम बारिश हुई थी, जिसके चलते शहर की झीलों के पेंदे दिखने लग गए थे. लेकिन इस बार मानसून की शुरुआत के साथ ही उदयपुर में इंद्रदेव जमकर मेहरबान हैं और कुछ ही बारिश के बाद शहर की झीलों को भरने वाली सीसारमा नदी बहने लगी है. ऐसे में अब देखना होगा ये बारिश कब तक जारी रहती है और उदयपुर की झीलें कब तक लबालब हो पाती है

Last Updated : Jul 6, 2019, 3:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details