राजस्थान

rajasthan

उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेहरबान हुए इंद्रदेव...मौसम हुआ सुहाना

By

Published : Aug 15, 2019, 9:55 PM IST

झीलों की नगरी उदयपुर में इंद्रदेव की मेहरबानी शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई है. बता दें कि शहर में गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही. कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया.

उदयपुर न्यूज, उदयपुर बारिश न्यूज, Udaipur News, Udaipur Rains News

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर पर स्वतंत्रता दिवस पर इंद्रदेव जमकर मेहरबान नजर आए. शहर में गुरूवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया और शाम होते-होते मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गया. बता दें कि गुरूवार सुबह से हो रही बारिश से शहरवासियों जहां गर्मी और उमस से राहत मिली तो वहीं शहर की झीलों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है.

उदयपुर में फिर से मेहरबान हुए इंद्रदेव

जानकारी के अनुसार शहर के पिछोला झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं सीसारमा नदी में नानेश्वर चैनल और अन्य जल स्रोतों से लगातार पानी की आवक जारी है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ ही दिनों में पिछोला झील का जलस्तर सामान्य हो जाएगा.

पढ़ें- अलर्टः तेज बारिश के चलते देलवाड़ा-अचलगढ़ सड़क धंसी

बता दें कि पिछले साल हुई कम बारिश और तेज धूप गर्मी के चलते उदयपुर की सभी प्रमुख झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थीस, ऐसे में शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश झीलों को भरने के लिए कारगर साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details