राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन्माष्टमी पर मेहरबान हुए इंद्रदेव, उदयपुर में झमाझम बारिश...लोगों को मिली राहत - people got relief from heat

उदयपुर में जन्माष्टमी के अवसर पर मौसम का मिजाज बदला. जिले में सोमवार को कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली.

rain in udaipur, people got relief from heat
उदयपुर में झमाझम बारिश

By

Published : Aug 30, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 2:43 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में जन्माष्टमी के अवसर पर मौसम का मिजाज बदला. सोमवार सुबह रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कुछ ही देर में झमाझम बारिश में तब्दील हो गया. बारिश होने से शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली.

पढ़ें- Weather Forecast: राजस्थान के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश

बता दें, सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे. हालांकि दोपहर 1:00 बजे अचानक झमाझम बारिश शुरू हुई जो कि करीब 20 मिनट तक जारी रही. इससे फसलों को भी राहत मिली.

पिछले लंबे अंतराल से मानसून की बेरुखी से उदयपुर वासी गर्मी और उमस का सामना कर रहे थे. रविवार को भी कई स्थानों पर वर्षा हुई थी, लेकिन सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मेहरबान हुए इंद्रदेव ने चंद मिनटों में ही शहर की सड़कों को दरिया में तब्दील कर दिया.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक-दो दिन में मानसून फिर से करवट बदलेगा. किसान सुशील ने बताया कि पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार था क्योंकि फसलों को बारिश नहीं मिलने से फसलें सूखने लगी थी. ऐसे में फिर से मानसून एक्टिव होने से फसलों को जान मिली है.

उदयपुर में सोमवार सुबह तक गोगुंदा में 8 एमएम, झाड़ोल में 16 एमएम, ओगणा में 31 एमएम, देवास में 11 एमएम, नाई में 13 एमएम और उदयपुर शहर में 5 एमएम बरसात हुई. सोमवार को रुक-रुक कर दोपहर तक बरसात का दौर चलता रहा. मौसम विभाग का मानना है कि उदयपुर संभाग में मानसून के इस दौर में अच्छी बरसात होगी. दो दिन की बरसात के साथ ही देवास बांध का जलस्तर बढ़ने लगा है. यही वह बांध है जिसके भरने के बाद इसका पानी पीछोला झील को भरता है. देवास का जलस्तर 16 फीट 6 इंच तक पहुंच चुका है.

इन संभागों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. साथ ही आज पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही आज भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.

उदयपुर लेक सिटी में बदलते मौसम के मिजाज के साथ ही अब पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम के साथ झीलों को निखारने के लिए देसी-विदेशी सैलानी उदयपुर पहुंच रहे हैं. वीकेंड और जन्माष्टमी के चलते शहर के रिसॉर्ट में भी पर्यटकों के लिए विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं. पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी, फतेह सागर की पाल पर लोगों की चहल कदमी देखी जा रही है. शहर के अधिकांश होटल फुल है.

पढ़ेंःतीसरी लहर का खतरा बढ़ा रहा है, कोताही बिल्कुल न बरतें: सीएम गहलोत

रविवार और सोमवार को मानसून के करवट बदलने के साथ ही झीलों में भी पानी की आवक शुरू होने लगी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गोगुंदा में 8 एमएम झाडोल में 16 एमएम ओगडा 31mm उदयपुर शहर में 5 एमएम बरसात हुई. शहर के अलावा भी ग्रामीण इलाकों में भी बारिश हुई. हालांकि पहली बार उदयपुर में औसत से कम बारिश देखने को मिली है, लेकिन एक बार फिर से मानसून के एक्टिव होने से झीलों में पानी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Aug 30, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details