उदयपुर.इन दिनों कोरोना वायरस देश-दुनिया के लिए परेशानी का कारण बन गया है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा हैं. ऐसे में भारत में भी इसे रोकने के लिए कई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रेलवे सेवाओं में भी सरकार की ओर से बदलाव किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
बात करें उदयपुर की तो कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए यहां पर भी लगभग 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि ट्रेनों के रद्द होने के बाद अमूमन यात्रियों से खचाखच भरे रहने वाला उदयपुर का रेलवे स्टेशन शनिवार को पूरी तरह से खाली दिखाई दिया. वहीं, इस दौरान स्टेशन पर सफाई होती दिखाई दी, ताकि किसी भी प्रकार से कोरोना का संक्रमण आने वाले समय में भी आम यात्रियों तक ना पहुंचे.