राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA EFFECT: उदयपुर में रेलवे सेवाएं बाधित, 11 ट्रेनों को आंशिक तौर पर किया रद्द - Railway services disrupted in Udaipur

राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसको देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 11 रेल सेवाओं को आंशिक तौर पर रद्द किया जा रहा है.

udaipur news, उदयपुर की खबर
उदयपुर में रेलवे सेवाएं हुई बाधित

By

Published : Mar 21, 2020, 8:38 PM IST

उदयपुर.इन दिनों कोरोना वायरस देश-दुनिया के लिए परेशानी का कारण बन गया है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा हैं. ऐसे में भारत में भी इसे रोकने के लिए कई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रेलवे सेवाओं में भी सरकार की ओर से बदलाव किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.

उदयपुर में रेलवे सेवाएं हुई बाधित

बात करें उदयपुर की तो कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए यहां पर भी लगभग 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि ट्रेनों के रद्द होने के बाद अमूमन यात्रियों से खचाखच भरे रहने वाला उदयपुर का रेलवे स्टेशन शनिवार को पूरी तरह से खाली दिखाई दिया. वहीं, इस दौरान स्टेशन पर सफाई होती दिखाई दी, ताकि किसी भी प्रकार से कोरोना का संक्रमण आने वाले समय में भी आम यात्रियों तक ना पहुंचे.

पढ़ें- भीलवाड़ा में डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, अब हर यात्री की होगी जांच

दरअसल, राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इसके मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके बाद से ही प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144 लागू की गई है. वहीं, आम नागरिकों से भी घरों में रहने की अपील की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details