राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ashwini Vaishnaw in Rajasthan: रेल मंत्री ने दी मेवाड़ को सौगात, कहा- मोदी सरकार देश के विकास को नई दिशा दे रही

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को राजस्थान दौरे पर रहे. उन्होंने लोगों की बहुप्रतीक्षित (Ashwini Vaishnaw In Chittorgarh) मांग को पूरा करते हुए बड़ी सादड़ी मावली ब्रॉडगेज ट्रैक का लोकार्पण किया. साथ ही उदयपुर-बड़ीसादड़ी ट्रेन का भी शुभारंभ किया. इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देश को दिशा देने का काम कर रही है.

Railway Minister Ashwini Vaishnav reached Udaipur
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे उदयपुर

By

Published : Jul 31, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 11:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. बड़ी सादड़ी सहित दर्जनों कस्बों और गांवों के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग (Ashwini Vaishnaw In Chittorgarh) को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को पूरा किया है. उन्होंने बड़ी सादड़ी मावली ब्रॉड गेज ट्रैक का लोकार्पण किया. साथ ही उदयपुर-बड़ीसादड़ी ट्रेन का भी शुभारंभ किया.

नवनिर्मित रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश के विकास को नई दिशा प्रदान करने वाली सरकार है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर 15 अगस्त से बड़ीसादड़ी और उदयपुर के बीच ट्रेन के 2 फेरे करवाने की घोषणा की. रेल मंत्री ने उदयपुर रेलवे स्टेशन को देश का 20 वां वर्ल्ड क्लास स्टेशन की सूची में शामिल होने की जानकारी देते हुए मौके पर ही महाप्रबंधक विजय शर्मा से इस दिशा में अब तक हुए काम के बारे में डिटेल मांगी.

रेल मंत्री ने बड़ी सादड़ी में ब्रॉड गेज ट्रैक का लोकार्पण किया...

उन्होंने चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन की सूची में शामिल करने का ऐलान करते हुए प्रबंधन से शीघ्र इसकी डिजाइनिंग तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने महाराणा प्रताप, झाला मन्ना पन्नाधाय आदि के त्याग और बलिदान को ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार करने को कहा. रेल मंत्री ने कहा कि जिस दिन यह डिजाइन मेरे पास पहुंच जाएगी, उसके 5वें दिन इसे स्वीकृत कर दिया जाएगा.

पढ़ें. Heavy Rainfall In Jodhpur: टूटा रिकॉर्ड, 2 दिन में 80 फीसदी बारिश से लोग बेहाल...बस फंसी...रेल की पटरियां हवा में झूली

रेल मंत्री ने उदयपुर-अहमदाबाद के बीच रेल सेवा शीघ्र ही शुरू करने के भी संकेत दिए. साथ ही रिमोट कंट्रोल से नई रेल सेवा की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के दौरान रीवा-उदयपुर-रीवा और सियालदह ट्रेन को भी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई गई. इससे पहले उन्होंने स्थानीय सांसद सीपी जोशी की प्रशंसा की. सांसद सीपी जोशी और बड़ीसादड़ी विधायक ओस्तवाल ने रेल मंत्री के समक्ष बड़ीसादड़ी से उदयपुर के बीच में चलाई जाने वाली ट्रेन का नाम झाला मन्ना के नाम पर रखने और नीमच रेल मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया.

वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बताया कि 82 किलोमीटर लंबी बड़ीसादड़ी मावली ब्रॉड गेज ट्रैक के निर्माण पर 420 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री डबोक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी आदि मौजूद थे.

पढ़ें. अजमेर रेल म्यूजियमः रेल के इतिहास और विकास की हर जानकारी एक छत के नीचे...पर्यटक भी हो रहे आकर्षित

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत (Railway Minister Ashwini Vaishnaw reached Udaipur) करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि मेवाड़ महाराणा प्रताप और भामाशाह की भूमि है, इसको प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेवाड़ वासियों को रेल परियोजना की बड़ी सौगात दी है. इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. इसके बाद रेल मंत्री एयरपोर्ट से बड़ीसादड़ी के लिए रवाना हो गए थे. डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

Last Updated : Jul 31, 2022, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details