राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली सराय रोहिल्ला-रींगस एक्सप्रेस और चूरू-रींगस डेमू रेलसेवा का जयपुर तक विस्तार - Extension of Rail Service to Jaipur

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली सराय रोहिल्ला-रींगस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस और चूरू-रींगस-चूरू डेमू रेलसेवा का जयपुर तक विस्तार किया गया है. यह नई सुविधा 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, दिल्ली सराय- रींगस- दिल्ली सराय एक्सप्रेस, चूरू-रींगस-चूरू डेमू रेलसेवा,

By

Published : Nov 2, 2019, 11:01 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने दिल्ली सराय रोहिल्ला-रींगस- दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस और चूरू-रींगस-चूरू डेमू रेल सेवाओं का जयपुर तक विस्तार किया गया है. दोनों रेल सेवाओं का जयपुर तक विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी.

दिल्ली-रींगस एक्सप्रेस और चूरू-रींगस डेमू रेलसेवा का जयपुर तक विस्तार

गाड़ी संख्या 14021 दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिल्ली सराय से 5 नवंबर से 22:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:10 बजे सीकर होते हुए 8:00 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14022 जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा जयपुर से 6 नवंबर से 19:10 बजे रवाना होकर 21:55 बजे सीकर होते हुए अगले दिन 5:40 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 74862 चूरू-रींगस डेमू रेलसेवा चूरू से 2 नवंबर से 13:25 बजे रवाना होकर 16:25 बजे रींगस होते हुए 18:05 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 74861 जयपुर-चूरू डेमू रेल सेवा जयपुर से 2 नवंबर से 18:45 बजे रवाना होकर 20:07 बजे रींगस होते हुए 23:45 बजे चूरू पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : जयपुर सर्राफा बाजार : सोने के साथ चांदी के भी बढ़ गए भाव, दोनों 400 रुपए तक हुए महंगे

जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर में बढ़ाया कोच

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर ट्रेन में एक वातानुकूलित श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.

गाड़ी संख्या 12985 और12986 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 4 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक वातानुकूलित श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुड़गांव और अन्य स्टेशनों की यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित श्रेणी का एक डिब्बा अधिक उपलब्ध हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details