जयपुर. रेलवे प्रशासन ने दिल्ली सराय रोहिल्ला-रींगस- दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस और चूरू-रींगस-चूरू डेमू रेल सेवाओं का जयपुर तक विस्तार किया गया है. दोनों रेल सेवाओं का जयपुर तक विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी.
गाड़ी संख्या 14021 दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिल्ली सराय से 5 नवंबर से 22:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:10 बजे सीकर होते हुए 8:00 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14022 जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा जयपुर से 6 नवंबर से 19:10 बजे रवाना होकर 21:55 बजे सीकर होते हुए अगले दिन 5:40 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 74862 चूरू-रींगस डेमू रेलसेवा चूरू से 2 नवंबर से 13:25 बजे रवाना होकर 16:25 बजे रींगस होते हुए 18:05 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 74861 जयपुर-चूरू डेमू रेल सेवा जयपुर से 2 नवंबर से 18:45 बजे रवाना होकर 20:07 बजे रींगस होते हुए 23:45 बजे चूरू पहुंचेगी.