उदयपुर.राहुल मखीजा के अपहरण मामले में जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने राहुल को मध्यप्रदेश के इंदौर से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोग अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. इनके अलावा भी कुछ आरोपी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है.
आईजी हिंगलाज दान ने बताया कि मार्बल व्यवसाई नंदलाल मखीजा के पुत्र राहुल मखीजा अपहरण का मामला (Kidnapping case in Udaipur) सामने आया था. इस मामले में मास्टरमाइंड अनुराग अहीर सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से चार मध्यप्रदेश और एक उज्जैन का बताया जा रहा है. अहीर के खिलाफ नीमच में एक पत्रकार के अपहरण का मामला भी दर्ज है. वहीं आरोपियों के पास से एक कई चार पहिया गाड़ियां भी बरामद की हैं.
पढ़ें:Hit And Run Case In Udaipur: दिखा तेज रफ्तार कार का कहर, 2 महिलाओं की मौत 1 युवक घायल...हिरासत में चालक
ऐसे दिया वारदात को अंजाम...
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उक्त घटना के 1 दिन पहले आरोपियों ने एक होंडा एक्टिवा स्कूटी चोरी की थी. आरोपियों ने ऑफिस जाते राहुल की कार के सामने स्कूटी का एक्सीडेंट करने का नाटक रचा गया. कार से उतरने पर राहुल की आंखों में मिर्ची डाल अपहरण कर लिया. बाद में उसकी नवरातन के पास उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट उखाड़ दी. राहुल को दूसरी कार में हाथ-पांव बांधकर डाल दिया.
पढ़ें:Rajasthan Big News : उदयपुर में होटल व्यवसाई ने गोली मारकर की आत्महत्या...3 पेज का सुसाइड नोट मिला
इस दौरान आरोपियों ने राहुल के विभिन्न बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड पूछ सहेली नगर एटीएम से 70 हजार रुपए निकाले. इसी दौरान राहुल के फोन से व्हाट्सएप कॉलिंग करते हुए उसके पिता नंदू मखीजा के फोन पर 80 लाख रुपए की मांग की गई. परिजनों ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी. आरोपी राहुल को उदयपुर से नीमच लेकर चले गए. वहां एक फार्म हाउस पर रहे. दूसरे दिन राहुल को इंदौर लेकर चले गए. जहां एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित घर में बंधक बनाकर रखा. राहुल को जिस फार्म हाउस में बंधक बनाकर रखा गया, वह भी एक आरोपी का घर था जो पहले किसी वारदात अपराधी था.