उदयपुर.राजस्थान उपचुनाव को लेकर पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने बताया कि वह लगातार इन क्षेत्रों में चुनाव के लिए जा रहे हैं. प्रदेश के तीनों सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लोगों में कांग्रेस पार्टी को लेकर उत्साहित हैं.
सीडब्ल्यूसी सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा Exclusive Interview मीणा ने भाजपा पर साधा निशाना...
रघुवीर मीणा ने कहा बीजेपी जब हारने वाली होती है. इसलिए एग्रेसिव होकर बेबुनियाद आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन प्रशासन को लेकर आरोप लगा रही है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता है. सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस और बीजेपी के लिए काम नहीं करता, वह अपना काम करता है. लेकिन जब भाजपा हारने वाली है, इसलिए उल्टी-सीधी बात करके अपनी बात को सही ठहराना चाहती है.
सतीश पूनिया, कटारिया को लेकर कही ये बात...
मीणा ने कहा कि इनका लावा तो रिजल्ट के बाद फटेगा. इनकी उल्टी गिनती तो तभी शुरू हो गई थी, जब सतीश पूनिया ने महाराणा प्रताप की तस्वीर को नीचे रखा था. लेकिन इसकी कमी गुलाबचंद कटारिया ने पूरी कर दी. कटारिया ने अपने भाषण में जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया, महाराणा प्रताप जैसे महापुरुष के लिए इस प्रकार के शब्द शोभा नहीं देते. गुलाबचंद कटारिया सत्ता और पद के नशे में इस प्रकार की भाषा बोले, ये उनको शोभा देता भी नहीं है.
पढ़ें :Rajasthan By Election : तीन सीटों पर उम्मीदवारों का यह है लेखा जोखा, दागी दौड़ से दूर
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कही बात...
मीणा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सभा में जाकर यह कहें कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांत ठीक नहीं है, यह उनको शोभा नहीं देता है. क्योंकि वह खुद ही अपने पिताजी के आदर्शों को लांघ गए. उनके पिताजी ने जिस प्रकार से कांग्रेस को अपना आदर्श पार्टी माना था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धैर्य खो कर भाजपा में चले गए. वो पार्टी, धर्म और अन्य चीजों को लेकर राजनीति करते हैं. जिन लोगों का सत्ता हासिल करना ही काम है. सिंधिया जी को प्रदेश में आकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस पार्टी की बुराई करना शोभा नहीं देता.