उदयपुर.कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. रघुवीर मीणा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में अंतर है. प्रधानमंत्री चुनाव के वक्त तो देश के मजदूरों की बात करते थे, लेकिन लॉकडाउन लागू करते वक्त प्रधानमंत्री को मजदूरों की चिंता नहीं हुई.
पढ़ेंःखबर का असर : गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश
रघुवीर मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश में फंसे लोगों को हवाई जहाज से भारत ला रहे हैं, उन्हें भी वीआईपी सुविधा दे रहे हैं, लेकिन हमारे देश के लिए मोदी जी ने अब तक कुछ नहीं किया. देश का मजदूर मजबूर होकर इस गर्मी में अपने घर के लिए पैदल जा रहा है, लेकिन मोदी जी अब भी उनकी सुध नहीं ले रहे हैं.