उदयपुर. महाराणा भूपाल अस्पताल में मरीजों को लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा दरअसल अस्पताल प्रशासन अब ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है कि लाइन में लगे बगैर ही मरीज डॉक्टर के पास पहुंच पाएगा. मेवाड़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अब क्यू लैस सिस्टम लागू किया जाएगा.
उदयपुरः अस्पताल में लागू होगा क्यू लैस सिस्टम...मरीजों को नहीं लगना पड़ेगा कतारों में
उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में अब आम मरीजों को बैठे-बैठे ही उपचार का लाभ मिल पाएगा. जी हां! मेवाड़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अब क्यू लैस सिस्टम लागू किया जाएगा. जिसके बाद मरीजों को कतार में लगने की बजाए आराम से बैठकर उपचार कराने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत मेडिसिन आउटडोर से की जा रही है. जिसके लिए 10 जून तक टेंडर खोलकर 13 जून तक एजेंसी फाइनल की जाएगी. एमबी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमेश जोशी ने बताया कि मरीजों की सहूलियत और अस्पताल में लाइने खत्म करने के लिए यह सिस्टम लागू किया जा रहा है. डेढ़ महीने में सिस्टम तैयार कर लागू कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि अस्पताल में सबसे बड़ी कतार मेडिसिन आउटडोर में लगती है. जहां रोज लगभग 1500 तक का आउटडोर रहता है, वहीं मौसमी बीमारियों के दौर में यह आंकड़ा 5000 पार कर जाता है. लाइनों में मरीज दोहरी तकलीफ उठाते हैं. ऐसे में अस्पताल में क्यू लैस सिस्टम की शुरुआत मेडिसिन के चार आउटडोर से होगी. अस्पताल प्रशासन जल्द ही इसके लिए 5 करोड़ का टेंडर भी निकालने जा रहा है.