उदयपुर. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) दो दिवसीय प्रवास पर आज उदयपुर पहुंचे. इस दौरान वे एक शादी समारोह में भाग लेंगे. जानकारी के अनुसार चन्नी के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की CM गहलोत से मुलाकात, पानी बंटवारा सहित कई मुद्दों पर चर्चा
झीलों की नगरी उदयपुर में पंजाब विधानसभा अध्यक्ष केपी सिंह पुत्र का विवाह समारोह एक पांच सितारा होटल में किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल होने के लिए जयपुर से उदयपुर पहुंचे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री लेक सिटी उदयपुर की खूबसूरती के साथ यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है. वहीं, इस शादी में पंजाब सरकार के कई मंत्री भी शिरकत करेंगे.
उदयपुर पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी जयपुर में सीएम गहलोत से की मुलाकात
बता दें, उदयपुर पहुंचने से पहले पंजाब सीएम चन्नी ने जयपुर में सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान एआईसीसी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken), विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी (CP Joshi), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) भी मौजूद रहे. सीएम गहलोत की चन्नी से हुई मुलाकात में पंजाब की सियासत के साथ लंबे समय से पंजाब और राजस्थान के पानी बंटवारे सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बीच पंजाब की सियासत के साथ-साथ राजस्थान और पंजाब के बीच कई मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई. चन्नी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को नए मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) को लेकर बधाई दी. इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो लंबे समय से पानी बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद पर भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने संक्षेप में बातचीत की.