उदयपुर. केंद्र सरकार के आदेशानुसार पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन की ओर से जिले में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को अपने घर में रहने की नसीहत दी जा रही थी, इस दौरान शहर के जगदीश चौक में एक अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, यहां के लोगों की ओर से पहले पुलिस-प्रशासन पर पुष्प वर्षा की गई और फिर ताली बजाकर उनका स्वागत किया गया.
बता दें कि ये पहली बार है जब उदयपुर के बाशिंदों ने गली-गली में इस तरह से पुलिस प्रशासन का स्वागत किया. वहीं, जब से देश में लॉकडाउन के आदेश लागू हुए हैं, उसके बाद से ही यहां पुलिस-प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ चौबीसों घंटे आम जनता की सेवा में काम कर रहा है. ऐसे में जनता भी पुलिस की सेवा से काफी प्रभावित है और अब जनता पुलिस को पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन करती दिखाई दे रही है.