राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: लॉकडाउन 3 में उदयपुर की जनता को मिली रियायत, जनता से सावधानी बरतने की अपील - udaipur news

उदयपुर में सोमवार से लॉकडाउन तीन शुरू हो जाएगा. लंबे इंतजार के बाद उदयपुर के बाशिंदों को शासन प्रशासन की ओर से जहां काफी रियायतें दी गई है तो वहीं कुछ नियमों में बदलाव भी किया गया है. उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने आम जनता के सामने इन सभी नियमों की जानकारी भी दी. आइये आपको भी बताते हैं किस तरह रहेगा लॉकडाउन 3 उदयपुर में.

उदयपुर की खबर, rajasthan newsउदयपुर की खबर, rajasthan news
उदयपुर में लॉकडाउन के बीच जनता को मिली रियायत

By

Published : May 3, 2020, 11:45 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में लॉकडाउन 3 की शुरुआत 4 मई से हो जाएगी. इस दौरान आम लोगों को जिला प्रशासन की ओर से काफी रियायत दी गई है. इसकी जानकारी रविवार को उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने दी और बताया कि उदयपुर में अब आम आदमी अपने घर से बाहर निकल सकेगा, लेकिन ये रियायत शाम 7 से सुबह 7 तक नहीं दी जाएगी. ऐसे में सिर्फ 12 घंटे यानी कि सुबह 7 से शाम के 7 बजे तक ही आम आदमी अपने घर से बाहर निकल पाएगा.

इसके साथ ही वाहनों को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने अपनी बात रखी और कहा कि टू व्हीलर पर एक व्यक्ति और फोर व्हीलर पर तीन व्यक्ति ही ट्रेवल कर सकेंगे. जबकि शहरी क्षेत्रों में दुकानें नहीं खुलेंगी. अब भी सिर्फ वही दुकानें खुलेगी जो पूर्व में भी खुली हुई थी जबकि ग्रामीण इलाकों में काफी रियायत दी गई है और वहां अब सभी तरह की दुकानों को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि उदयपुर के औद्योगिक इकाइयां जो कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर है और उदयपुर से बाहर है उन्हें शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की इकाइयां शुरू हो सकेंगी. इसके साथ ही सरकारी और निजी दफ्तरों को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने अपनी बात रखी और कहा कि इन सभी में सरकारी नियम के तहत एक तिहाई कर्मचारी ही पहुंच सकेंगे. बाकी वर्क एट होम का नियम यहां भी लागू रहेगा और इन सभी के साथ सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है. अगर कोई भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाता तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-उदयपुर में अब डोर टू डोर होगी स्क्रीनिंग, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार

इस दौरान बिश्नोई ने कहा कि जनता ने उदयपुर में पूर्ण के खिलाफ जंग में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया है. हम आशा करते हैं कि ये सहयोग जनता का आगे भी बना रहेगा, लेकिन लॉकडाउन 3 में जो सुविधाएं दी जा रही है उनका कोई भी व्यक्ति गलत फायदा ना उठाएं वरना इसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details