राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः CAB के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - protest to civil amendment bill

उदयपुर में शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए CAB के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. राजस्थान मुस्लिम संगठन के महासचिव के.आर.सिद्दीकी ने कहा कि अगर इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

नागरिक संशोधन बिल का विरोध , protest to civil amendment bill
नागरिक संशोधन बिल का विरोध

By

Published : Dec 13, 2019, 11:31 PM IST

उदयपुर. जिले में शुक्रवार को केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से लाए गए CAB के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार देश को बांटने के लिए इस तरह के भेदभाव वाले बिल लेकर आई है, जिसे इस देश में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही लोगों ने बिल को वापस लेने की मांग की.

CAB के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि विरोध प्रदर्शन सिर्फ उदयपुर में नहीं बल्कि राजस्थान समेत देश के कई जिलों में हो रहा है. इस पूरे मामले को लेकर अब मुस्लिम संगठनों ने विरोध तेज कर दिया है. राजस्थान मुस्लिम संगठन के महासचिव के.आर.सिद्दीकी ने कहा कि अगर इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

अलवर में मेव समाज की ओर से CAB का किया गया विरोध-प्रदर्शन

अलवर में मेव समाज की ओर से CAB का किया गया विरोध-प्रदर्शन

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में नागरिक संशोधन बिल पास करवाया है. इस बिल का असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भारी विरोध हो रहा है. वहीं, शुक्रवार को अलवर में मुस्लिम समाज की तरफ से नागरिक संशोधन बिल के विरोध में रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें- जोधपुरः नागरिक संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

वहीं, इस बिल का असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भारी विरोध देखने को मिल रहा है. सरकार की मानें तो इस बिल से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. यह बिल उन अल्पसंख्यक लोगों के लिए है, जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान सहित आसपास के देशों से भारत में आकर बस चुके हैं.

अलवर में मेव समाज की तरफ से इस बिल के विरोध में रैली निकालते हुए अंबेडकर सर्किल पर प्रदर्शन किया गया. रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध स्वरूप होर्डिंग और पोस्टर लेटर शहर के हिस्से से होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचे और वहां पर विरोध प्रदर्शन किया. मेव समाज के नेता शेर मोहम्मद ने कहा कि यह बिल देश को बांटने का काम करेगा. अगर केंद्र सरकार की तरफ से इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में इसका और विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details