राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में वकीलों ने दिल्ली घटना के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, कहा- राजस्थान में लागू हो अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम - उदयपुर न्यूज

उदयपुर  में आज वकीलों ने दिल्ली में वकीलों के साथ हुई हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.

protest of lawyers, उदयपुर न्यूज

By

Published : Nov 4, 2019, 8:57 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में सोमवार को बार एसोसिएशन उदयपुर के बैनर तले बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच विरोध प्रदर्शन किया. वकीलों का यह प्रदर्शन 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में वकीलों के साथ हुई हिंसा के खिलाफ किया गया. साथ ही अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग भी की.

वकीलों ने दिल्ली घटना के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

वकीलों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार किया है. जिसके खिलाफ देशभर में वकील आज विरोध प्रदर्शन कर प्रोटेस्ट-डे मना रहे हैं. ऐसे में उदयपुर के वकील भी दिल्ली के वकीलों के समर्थन में है और अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपिता और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा रहे हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हराने के लिए बेनीवाल का साथ जरूरी था, लेकिन निकाय चुनाव में नहीं : सतीश पूनिया

आपको बता दें कि बड़ी संख्या में पहुंचे वकीलों ने इस दौरान राज्य सरकार से जल्द से जल्द अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम कानून को लागू करने की मांग भी की. राजस्थान में वकील लंबे समय से अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन लंबे समय से वकीलों का यह बिल पास नहीं हो पाया. ऐसे में अब देखना होगा कि राज्य सरकार वकीलों के लिए स्पेशल सत्र बुलाकर इस कानून को पास करती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details