उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में सोमवार को बार एसोसिएशन उदयपुर के बैनर तले बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच विरोध प्रदर्शन किया. वकीलों का यह प्रदर्शन 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में वकीलों के साथ हुई हिंसा के खिलाफ किया गया. साथ ही अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग भी की.
वकीलों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार किया है. जिसके खिलाफ देशभर में वकील आज विरोध प्रदर्शन कर प्रोटेस्ट-डे मना रहे हैं. ऐसे में उदयपुर के वकील भी दिल्ली के वकीलों के समर्थन में है और अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपिता और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा रहे हैं.