राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः नई आबकारी नीति के खिलाफ शराब ठेकेदारों का प्रदर्शन, 2 करोड़ के राजस्व का नुकसान - उदयपुर न्यूज

राज्य सरकार की आबकारी नीतियों के विरोध में अब शराब व्यवसाई लामबंद हो गए हैं. उदयपुर में मंगलवार को शराब व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद कर आबकारी आयुक्त कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और विरोध किया.

udaipur Excise Department news , Liquor contractor udaipur strike , उदयपुर आबकारी विभाग न्यूज ,

By

Published : Aug 27, 2019, 6:05 PM IST

उदयपुर. आबकारी विभाग की ओर से लगातार अपनी नीतियों में किए जा रहे संशोधन से आहत शराब व्यवसायियों ने मंगलवार को उदयपुर में आबकारी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. व्यवसायी बड़ी संख्या में आबकारी भवन पहुंचे जहां प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नीतिगत निर्णय में सुधार लाने की मांग की.

उदयपुर में शराब व्यवसायियों का धरना

राज्य सरकार की आबकारी नीतियों के विरोध में अब शराब व्यवसाई लामबंद हो गए हैं. उदयपुर में मंगलवार को शराब व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद कर आबकारी आयुक्त कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और विरोध करते हुए राज्य सरकार को आबकारी नीति में बदलाव करने की मांग को लेकर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. दरअसल, पिछले कुछ समय से आबकारी नीतियों में लगातार जो परिवर्तन किए गए, उससे शराब व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें:'अटल, सुषमा, जेटली के बाद मोदी की बारी', भड़के केन्द्रीय मंत्री

वहीं दूसरी ओर उदयपुर में मंगलवार को सभी 394 दुकानें शराब की बंद रहीं और व्यापारियों ने आबकारी आयुक्त कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया. शराब व्यवसायियों की मानें तो जिस तरह से सरकार ने आबकारी नीतियों में बदलाव किया है. उसे अब शराब व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है और लगातार सरकार की ओर से टारगेट पूरा करने का दबाव बनाया जाता है जो कि पूर्ण रूप से गलत है.

पढ़ें:पीएम मोदी से मिलीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन सिंधु

उनकी मांग है की नीतियों में जो बदलाव किया गया है उनको ठीक किया जाए ताकि शराब व्यवसायियों को परेशानी नहीं हो और प्रदेश में सफल शराब व्यवसाय हो सके वहीं दूसरी और एक दिन दुकानें बंद रहने से करीब 2 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details