इस कार्यक्रम में जहां संगोष्टी काव्य पाठ होगा तो वहीं उदयपुर के प्रबुद्ध जनों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्होंने हिंदी को जीवित रखने के लिए अपना योगदान दिया है. साथ ही इसमें हिंदी भाषी समाज की संस्कृति और सामाजिक सरोकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
हिंदी भाषा को जन जन पहुंचाने के लिए उदयपुर में कार्यक्रम - Udaipur
राष्ट्रीय भाषा हिंदी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्व झीलों की नगरी में क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद मंगलवार को करेगा.
![हिंदी भाषा को जन जन पहुंचाने के लिए उदयपुर में कार्यक्रम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2730542-654-f665407f-e49c-4c48-88d3-8a62c8663427.jpg)
Program for Hindi language
Program for Hindi language
वहीं होली स्नेह मिलन समारोह भी मनाया जाएगा. आपको बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उदयपुर जिले के उन प्रबुद्ध जन को सम्मानित भी किया जाएगा. जिन्होंने हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी को जन जन तक पहुंचाने के लिए अपना योगदान दिया है.