उदयपुर.राजस्थान सरकार के जनजातीय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश्वर सिंह का गुरुवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा आदिवासी स्टूडेंट्स के उत्थान के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. राजस्थान के आदिवासी इलाकों में रहने वाले स्टूडेंट्स को खेलकूद के क्षेत्र से जुड़ने के लिए सरकार द्वारा अब नई रणनीति के तहत काम किया जाएगा. शिक्षा के साथ ही उन्हें खेलकूद के क्षेत्र में भी सरकार हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाएगी.
उदयपुर दौरे पर जनजातीय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश्वर सिंह, कहा- जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को खेलकूद के क्षेत्र में मिलेगी हर सुविधा
राजस्थान सरकार के जनजातीय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को उदयपुर दौरे के दौरान कहा कि आदिवासी इलाकों में रहने वाले स्टूडेंट्स को खेलकूद के क्षेत्र से जुड़ने के लिए सरकार द्वारा नई रणनीति के तहत काम किया जाएगा. शिक्षा के साथ ही उन्हें खेलकूद के क्षेत्र में भी सरकार हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाएगी. उन्होंने कहा कि आदिवासी स्टूडेंट्स में कोई कमी नहीं है. लेकिन, उन्हें बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिल पाया है.
अपने उदयपुर द्वारा के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान के आदिवासी स्टूडेंट्स में कोई कमी नहीं है. लेकिन, उन्हें बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिल पाया है. ऐसे में सरकार द्वारा अब कोशिश की जाएगी कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मंच मिले, जिससे वो अपनी प्रतिभा को दिखा सकें. इसके साथ ही उनके टैलेंट को तराशने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोर्ट भी अब सरकार द्वारा मुहैया करवाए जाएंगे, जिससे प्रदेश की जनजातीय जनता का टैलेंट जगजाहिर हो सके. राजेश्वर सिंह ने कहा कि राजस्थान का बहुत बड़ा भूभाग जनजातीय इलाकों में आता है. ऐसे में वहां रहने वाले बच्चों के लिए विशेष स्पोर्ट्स नीति के तहत हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी.
पढ़ें:स्नातक में प्रवेश की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ी, ई-मित्र के जरिए छात्र जमा कर सकेंगे प्रवेश शुल्क
बता दें कि राजस्थान में मेवाड़ संभाग का लगभग 50 फीसदी इलाका आदिवासी अंचल में आता है. ऐसे में सरकार द्वारा इस इलाके के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं. इनके क्रियान्वयन को लेकर जनजातीय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश्वर सिंह उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान राजेश्वर सिंह ने आला अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही स्पोर्ट्स नीति को लेकर भी अपनी बात रखी.