राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: शरीर में किसी प्रकार का संक्रमण या तकलीफ होने पर चिकित्सक से ले राय खुद ना हो आइसोलेट- लाखन पोसवाल

उदयपुर में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे है. जिसके लेकर भारत ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर लाखन पोसवाल से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शरीर में किसी प्रकार का संक्रमण या तकलीफ होने पर चिकित्सक से पहले राय ले, खुद होम आइसोलेट ना हो.

Principal of RNT Medical College talk to etv bharat, आरएनटी मेडिकल कॉलेज ने ईटीवी भारत से की बातचीत
आरएनटी मेडिकल कॉलेज ने ईटीवी भारत से की बातचीत

By

Published : Apr 23, 2021, 11:12 AM IST

उदयपुर.प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार तेज गति से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को लेकर सरकारें कई तरह के जतन करने में जुटी हुई है. लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना के मामले हर गुजरते दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत ने बढ़ते मामलों को लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर लाखन पोसवाल से खास बातचीत की और कोरोना के इस दूसरी लहर को लेकर कई सवाल पूछे.

आरएनटी मेडिकल कॉलेज ने ईटीवी भारत से की बातचीत

इस दौरान पोसवाल ने बताया कि वर्तमान स्थिति में बहुत ज्यादा संक्रमित व्यक्ति अस्पतालों में सामने आ रहे हैं. अस्पताल में लगातार सीरियस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. वहीं ऑक्सीजन को लेकर अन्य कई लोगों से भी सहायता ली जा रही है.

पढ़ेंःकोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

उन्होंने बताया कि हर रोज बेड की संख्या बढ़ाते हैं, लेकिन उसकी तुलना में मामले और अधिक बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कम्युनिटी स्प्रेड कोरोना हो रहा है. पोसवाल ने बताया कि कोरना के मामले कम्युनिटी स्प्रेड के बजाय अन्य तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं.

इस स्ट्रेन में व्यक्ति को हर समय मास्क लगाना आवश्यक है, चाहो वो घर में हो यह फिर बाह हो. हर जगह सोशल डिस्टेसिंग की पालना करे. इस वक्त कई क्षेत्रों के लोग बुखार, फांसी, जुखाम और अन्य उपचार को एक-दो दिन तक रहने के बाद दिखाते हैं. जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है. इसलिए जैसे ही संक्रमण का आभास व्यक्ति को हो, शरीर में तकलीफ हो तो अस्पताल में दिखाएं.

पढ़ेंःकोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

पोसवाल ने कहा कि कोई व्यक्ति मर्जी से होम आइसोलेशन में ना रहे, अगर पहले किसी प्रकार के सिम्टम्स लग रहे हैं. तो डॉक्टर को दिखाएं. उन्होंने कहा कि घर पर रहने के दो-तीन दिन बाद कई लोग अस्पतालों में आ रहे हैं. जिससे स्थिति विकट हो जाती है. इसलिए अगर थोड़ी सी भी तकलीफ हो तो चिकित्सक से सलाह लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details