राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : 71वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, संभागीय आयुक्त करेंगे ध्वजारोहण - उदयपुर में 71वां गणतंत्र दिवस

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को शनिवार के दिन अंतिम रूप दिया गया. गांधी ग्राउंड में रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान जिले के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

Preparations for Republic Day, उदयपुर में 71वां गणतंत्र दिवस
उदयपुर में 71वें गणतंत्र दिवस पर तैयारियां

By

Published : Jan 25, 2020, 9:13 PM IST

उदयपुर. जिले के गांधी ग्राउंड में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. वहीं इस दौरान जिला स्तरीय समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें संभागीय आयुक्त विकास भाले ध्वजारोहण करेंगे.

उदयपुर में 71वें गणतंत्र दिवस पर तैयारियां

समारोह में उदयपुर के सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी जाएगी. वहीं इस समारोह में उदयपुर समेत जिले भर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- उदयपुर महापौर की दो टूक, ''जितना राजस्व मिलेगा, अब विकास भी उतना ही होगा''

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर प्रदेश स्तरीय समारोह राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि उदयपुर में गांधी ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आचार संहिता के चलते संभागीय आयुक्त ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान जिला कलेक्टर आनंदी, उदयपुर के एसपी कैलाश विश्नोई समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details