उदयपुर.प्रदेश में सियासी घमासान के बीच वल्लभनगर से विधायक प्रीति शक्तावत का बड़ा बयान (Preeti Shaktawat big statement) सामने आया है. बीते तीन दिनों में हुए (meeting in dhariwal house was called by deception) राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर प्रीति ने कहा कि कुछ लोगों ने अंधेरे में रखकर शांति धारीवाल के घर बैठक बुलाई थी. विधायकों के इस्तीफा देने का मामले पर प्रीति ने कहा कि उन्हें इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना (Preeti Shaktawat will take back resignation) इस्तीफा पुन: वापस लेंगी. आलाकमान का हर निर्णय मान्य होगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना बुलाई बैठक गलत है. कई विधायकों को शांति धारीवाल के घर बुलाई गई बैठक के कारण का पता नहीं था. उन्होंने कहा कि रविवार को जो घटनाक्रम घटित हुआ वह गलत था. प्रीति शक्तावत ने कहा कि कुछ नेताओं की ओर से मानेसर गए कांग्रेस विधायकों को गद्दार कहने पर प्रीति शक्तावत ने तल्ख लहजे में उन पर कटाक्ष भी किया.
पढ़ें.राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे में एक-दो दिन में फैसला करेंगी सोनिया गांधी
अंधेरे में रखकर मीटिंग बुलाना गलत
उन्होंने कहा कि बार-बार गद्दार शब्द सुनकार दिल बहुत दुखी (traitor word hurt Preeti Shaktawat) हुआ था. मानेसर जाने वाले विधायकों को गद्दार कहने से मैं आहत हूं. ऐसी टिप्पणी सुनकर मुझे रोना आया था. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का जो भी आदेश होगा हम सभी को मानना होगा. प्रीति शक्तावत ने सीएम का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें बिना बताए इस तरह की बैठक करना और हम जैसे नए विधायकों को अंधेरे में रखकर मीटिंग बुलाना गलत है. प्रीति शक्तावत ने साफ शब्दों में कहा कि बीते रविवार को विधायक दल की बैठक के लिए हमें जयपुर बुलाया गया था. लेकिन फिर दोबारा फोन आया कि शांति धारीवाल के घर आना है. ऐसे में हम सभी लोग शांति धारीवाल के घर चले गए. कुछ घंटे बाद पता चला कि उन्होंने इस तरह की बैठक का आयोजन किया है.