राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की शिरकत - rajasthan news

उदयपुर में रविवार को मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत प्रदेश के कई जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वहीं सम्मान समारोह दो सत्र में आयोजित किया गया.

Udaipur news, प्रतिभा सम्मान समारोह , केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, उदयपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह, मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह , rajasthan news
मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

By

Published : Dec 15, 2019, 11:14 PM IST

उदयपुर.शहर में मेघवाल समाज युवा संस्थान की ओर से प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान पर उदयपुर संभाग के साथ-साथ मारवाड़ से भी मेघवाल समाज के लोग आए है. उदयपुर संभाग की तकरीबन 300 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है. प्रतिभा सम्मान समारोह दो सत्र में आयोजित किया गया.

मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

बता दें कि इस सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता समेत कई क्षेत्रों में योगदान देने वाले समाज के लोगों और स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बालकों को सम्मानित किया गया है. वहीं इस दौरान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर मंथन भी किया गया.

पढ़ेंः उदयपुर में पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल, जालोर की पूर्व विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों और समाज के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मेघवाल समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की बात कही तो सभी से मृत्यु भोज खत्म करने की अपील भी की.

वहीं प्रतिभा सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें प्रदेश भर के कई जाने-माने कलाकारों के साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी हिस्सा लिया. जिसे देख वहां बैठी जनता मंत्रमुग्ध हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details