उदयपुर.मेवाड़ की दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम के साथ मैदान में जुट गईं हैं. ऐसे में शनिवार को वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया. इसमें जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक की और चुनाव को लेकर अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की.
बैठक में खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बार धरियावद और वल्लभनगर की जनता केंद्र की मोदी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी. खाचरियावास ने कहा कि जिस तरह का जनसमर्थन मिल रहा है उससे एक बात कही जा सकती है कि प्रीति शक्तावत करीब 40000 वोटों से वल्लभनगर में जीतेगी तो वहीं धरियावद मे नगराज 30000 वोटों से जीतेंगे. ऐसे में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है.