राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- भाजपा झूठ का जेनरेटर है...किसान आंदोलन इसके अंत का कारण बन सकता है - rajasthan latest hindi news

जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. उन्होंने जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार के बीते 2 साल का रिपोर्ट कार्ड रखा.

Pratap Singh Khachariwas pc on two year of gehlot govt, udaipur latest hindi news
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास...

By

Published : Dec 20, 2020, 9:10 PM IST

उदयपुर.जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. उन्होंने जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार के बीते 2 साल का रिपोर्ट कार्ड रखा. उन्होंने कहा कि बीते 2 सालों में सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद ऐतिहासिक कार्य किए हैं. भाजपा पर भी खाचरियावास ने जमकर निशाना साधते हुए भाजपा को झूठ का जनरेटर कह डाला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रही. जनता ने इन्हें विपक्ष में बिठाया, लेकिन यह भूल गए और झूठ की भाषा बोलने लगे.

जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को उदयपुर प्रवास पर रहे...

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भीलवाड़ा मॉडल पूरी दुनिया ने अपनाया. जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने भी सरकार की तारीफ की. कोरोना के दौरान किसी को भूखा नहीं सोने दिया गया. उन्होंने कहा कि देश का किसान लगातार कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. इसमें हर वर्ग जाति के लोग आंदोलन में शामिल है, लेकिन सत्ता पक्ष किसानों को नजरअंदाज कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि कहीं आंदोलन बीजेपी के अंत का कारण न बन जाए.

पढ़ें:राजस्थान में टैक्स चोरी के बड़े रैकेट का खुलासा, 1300 करोड़ के फर्जीवाड़े में चार आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि मेरे पास जितनी भी शिकायत आ रही है. जनता की उन्हें अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं. अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जो जनता की बात नहीं मानेगा और सरकार की सोच और जनता के विचारों की पालना नहीं करेगा, उन्हें फील्ड में नहीं रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details