उदयपुर.जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. उन्होंने जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार के बीते 2 साल का रिपोर्ट कार्ड रखा. उन्होंने कहा कि बीते 2 सालों में सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद ऐतिहासिक कार्य किए हैं. भाजपा पर भी खाचरियावास ने जमकर निशाना साधते हुए भाजपा को झूठ का जनरेटर कह डाला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रही. जनता ने इन्हें विपक्ष में बिठाया, लेकिन यह भूल गए और झूठ की भाषा बोलने लगे.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भीलवाड़ा मॉडल पूरी दुनिया ने अपनाया. जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने भी सरकार की तारीफ की. कोरोना के दौरान किसी को भूखा नहीं सोने दिया गया. उन्होंने कहा कि देश का किसान लगातार कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. इसमें हर वर्ग जाति के लोग आंदोलन में शामिल है, लेकिन सत्ता पक्ष किसानों को नजरअंदाज कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि कहीं आंदोलन बीजेपी के अंत का कारण न बन जाए.