उदयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर (Poonia On Mewar Yatra) पहुंचे. इस दौरान एक निजी होटल में मीडिया से मुखातिब हुए तो कई मसलों पर अपनी राय जाहिर की. प्रदेश सरकार की खामियां गिनाईं, पंचायत इलेक्शन में कांग्रेस की जीत को Superficial बताया और मेवाड़ की अपनी यात्रा का मकसद समझाया.
वसुंधरा बनाम पूनिया की सियासी यात्रा
पत्रकारों ने वसुंधरा राजे सिंधिया की मेवाड़ यात्रा (Satish Poonia Vs Vasundhara Raje Scindia) और पूनिया की सियासी यात्रा (Politics Over Mewar Yatra) पर सवाल किया तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इसे प्रतिस्पर्धात्मक नहीं माना. कहा कि वजह प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि प्रदेश का अध्यक्ष होने के नाते जिम्मेदारी है. राजस्थान के प्रत्येक जिलों में मेरा जाने का कार्यक्रम है और मकसद सिर्फ प्रदेश सरकार की नाकामियां लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा- मेवाड़ दौरे के तहत चित्तौड़ से गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली की शुरुआत हुई है. जिसमें प्रदेश सरकार की विफलताओं पर जोर दिया गया.
Politics Over Mewar Yatra पढ़ें- Poonia Mewar Yatra : 23 से 26 दिसंबर तक सतीश पूनिया रहेंगे मेवाड़ यात्रा पर , 6 जिलों की टटोलेंगे नब्ज..
पढ़ें- Congress Target Bjp: भाजपा विधायक के पैरों में रखी महाराणा प्रताप की तस्वीर, Video Viral... कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
पंचायत में जीत सुपरफिशियल
पूनिया के मुताबिक कांग्रेस ने जोड़ तोड़ से पंचायती राज चुनाव में मैंडेट हासिल किया है और ये सुपरफिशियल है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार (Poonia On Gehlot Government) ने परिसीमन का जोड़-तोड़ कर षड्यंत्र रचा.सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनावों में पूरा इस्तेमाल किया .पंचायती राज चुनाव सरकार के गठन के 6 महीने में होने थे. लेकिन पंचायती राज संस्थाओं को सरकार ने जिस तरह से पंगु बनाया. उसका नतीजा है कि 3 वर्षों तक प्रदेश में लगातार चुनाव देखने को मिल रहे हैं.पुनिया ने कहा कि परिसीमन की आड़ में राज्य सरकार अपनी इज्जत बचाने में जरूर सफल रही है लेकिन अगर पंचायती राज चुनाव सरकार समय पर करवाती सरकार को बड़ी शिकस्त देखने को मिलती.
कानून व्यवस्था को लचर बताया
पूनिया ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लचर बताया. उन्होंने कई मामलों का जिक्र किया जिसमें अपराधी अपना काम कर चलते बने. हाल ही में RTI कार्यकर्ता के साथ ज्यादती से लेकर दिनदहाड़े पुलिस की गिरफ्त में मारे गए अपराधी जैसे कई उदाहरण उन्होंने अपनी बात साबित करने की कोशिश की.