उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से भाजपा और कन्हैयालाल के हत्यारों के पोस्टर चिपकाए गए. इन पोस्टरों के माध्यम से यूथ कांग्रेस अब सवाल पूछ रही है. दरअसल, 28 जून को कन्हैयालाल साहू की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज की फोटो भाजपा नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. अब इसी मामले को लेकर यूथ कांग्रेस की ओर से जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के माध्यम से पूछा गया है कि यह बीजेपी का राष्ट्रवाद है या आतंकवाद.
युवा कांग्रेस ने देश भर में भाजपा के खिलाफ (Poster War in Udaipur Beheading) पोस्टर वार शुरू कर दिया है. गुरुवार को उदयपुर में कोर्ट चौराहा एवं शहर के विभिन्न चौराहों पर भाजपा के नेताओ के साथ आरोपियों के साथ सम्बंध जताने वाले पोस्टर जगह-जगह लगाए गए. इसके जरीए यूथ कांग्रेस ने पूछा है- ये भाजपा का राष्ट्रवाद है या आतंकवाद ? युवा कांग्रेस के प्रदेश माहसचिव अरमान जैन ने कहा कि उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों की फोटो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ देखने को मिली.