उदयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से लेक सिटी उदयपुर सियासी टूरिज्म का पिच बन गया है. 10 जून को राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव के बीच कांग्रेस ने अपने विधायक और मंत्रियों को उदयपुर में बाड़ेबंदी के लिए भेजा है. कांग्रेस के करीब 65 से अधिक विधायक और मंत्री गुरुवार देर रात उदयपुर के होटल ताज अरावली पहुंचे. इस बीच कांग्रेस के विधायक और मंत्री सुबह देर तक विश्राम करते हुए नजर आए. ऐसे में पूरी सरकार के उदयपुर दौरे के बीच शासन-प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर रखी है. बता दें कि उदयपुर में लगातार विधायक और मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार सुबह मंत्री बीडी कल्ला और सुखराम बिश्नोई भी होटल ताज (Congress leaders in Udaipur) अरावली पहुंचे.
20 दिन में दूसरी बार सियासी जमघट:उदयपुर में बीते 20 दिनों में दूसरी बार सियासी जमावट हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने 13 से 15 मई तक इसी ताज अरावली में नव संकल्प चिंतन शिविर का आयोजन किया था. इस शिविर में देश भर के करीब 400 से अधिक डेलीगेट शामिल हुए थे. वहीं एक बार फिर कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव की बाड़ेबंदी (Congress Political Fencing at Udaipur) के लिए इसी ताज अरावली होटल को उपयुक्त (Congress leaders in Hotel Taj Aravali ) स्थान माना है.
बाड़ेबंदी के लिए सरकार के कई विधायक पहुंचे होटल ताज अरावली पढ़ें. Political Fencing by congress: बाड़ेबंदी के लिए उदयपुर जा रहे विधायकों ने भीलवाड़ा में लिया ब्रेक, मंत्री राम लाल जाट ने दिया रात्रि भोज
125 विधायकों की व्यवस्था ताज अरावली में:अरावली पर्वत की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित होटल ताज अरावली में कांग्रेस के तमाम विधायक और मंत्री पहुंच रहे हैं. बता दें कि अभी तक गहलोत सरकार के करीब 65 से अधिक विधायक और मंत्री पहुंचे हैं. वहीं होटल में करीब 130 से अधिक रूम बुक करवाए गए हैं. प्रदेश के विधायक और मंत्री 9 जून तक इसी होटल में रहेंगे. नेताओं के आवागमन को देखते हुए होटल ताज अरावली के बाहर भारी पुलिस बल और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. होटल में कड़ी पूछताछ के बाद ही बाहरी व्यक्ति को प्रवेश दिया जा रहा है.
होटल में विधायक और मंत्रियों के लिए की गई है शाही भोजन की व्यवस्था:इस बार कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के लिए होटल ताज अरावली में शाही (Congress Political Fencing at Udaipur) भोजन और अलग-अलग व्यंजनों की व्यवस्था की गई है. एसे में सुबह नाश्ते के साथ लंच में अलग-अलग राजस्थानी (Congress Political Fencing at Udaipur)और अन्य व्यंजन परोसे जाएंगे.
पार्टी के यह नेता उदयपुर के ताज अरावली में मौजूद:उदयपुर के होटल ताज अरावली में गहलोत सरकार के गोपाल मीणा, गंगा देवी, कृष्णा पूनिया, प्रीति शक्तावत, मनीषा पवार, सफिया खान, रफीक खान, ममता भूपेश, शकुंतला रावत, टीकाराम जोली, भंवर सिंह भाटी, सुखराम बिश्नोई, कानू खान, जीआर खटाना, रामनारायण मीणा, अशोक बेरवा, पृथ्वीराज मीणा, हरीश मीणा, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर, आलोक बेनीवाल, दीपचंद, अमित चाचण, गणेश घोघरा, जितेंद्र सिंह, जेपी चंदेलिया, मनोज मेघवाल, महेंद्र विश्नोई, प्रशांत बैरवा, इंदिरा गुर्जर, हीराराम मेघवाल, रामनिवास गवारिया, कांति मीणा, पदम राम मेघवाल, रामकृष्ण विश्नोई, मदन प्रजापत, मेवाराम जैन, राकेश पारीक, संदीप चौधरी, बाबूलाल नागर, कुशवीर सिंह, सुरेश टांक, राजकुमार, अर्जुन बामनिया, हेमा राम चौधरी, राजेंद्र पारीक, महादेव सिंह खंडेला, गायत्री देवी, इंदिरा मीणा, निर्मल सहरिया, मंजू मेघवाल, विनोद चौधरी, ज़ैद खान, अमीन खान, हकीम अली, अमर सिंह जाटव, भरोसी लाल जाटव, लोकेश, लक्ष्मण मीणा, जगदीश, चेतन चौधरी, भजन लाल जाटव, ओम प्रकाश हुडला, रामसिंह कसावा, बीडी कल्ला, परसादी लाल मीणा इस वक्त मौजूद हैं.
पायलट समेत कई विधायक पहुंचे उदयपुरःराज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से की गई बाड़ेबंदी के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राज्यसभा प्रत्याशी प्रमोद तिवारी डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. साथ ही विधायक रोहित बोहरा, बृजेंद्र ओला, रमिला खड़िया, जोगिंदर सिंह अवाना, नरेंद्र बुडानिया और गुरमीत सिंह कुन्नर भी हैं. सभी डबोक एयरपोर्ट से ताज अरावली रिसोर्ट के लिए हुए रवाना.