राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस में जल्द होंगी सियासी नियुक्तियां, आलाकमान को भेजी गई लिस्ट

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने लंबा वक्त बीत गया है. ऐसे में अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इंतजार है, तो सत्ता और संगठन की सियासी नियुक्तियों का. उदयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा की मानें तो सत्ता और संगठन स्तर पर इसका निर्णय कर लिया गया है और बहुत जल्द इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

कांग्रेस में जल्द होंगी सियासी नियुक्ति, Political appointment soon in Congress
सियासी नियुक्तियों का इंतजार

By

Published : Jun 24, 2020, 7:26 PM IST

उदयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने डेढ़ साल का वक्त बीत चुका है, लेकिन इस दौरान विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को अब तक किसी भी तरह का सत्ता और संगठन में काम करने का मौका नहीं मिला है.

सियासी नियुक्तियों का इंतजार

लेकिन यह मौका अब उन्हें बहुत जल्द मिलने वाला है. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बुधवार को ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि शहर कांग्रेस द्वारा प्रभारी मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल को उदयपुर के मेहनती कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची सौंप दी गई थी. जिन्हें राजनीतिक नियुक्तियां दी जानी थी.

जिनमें मंत्री ने भी अपने कुछ नाम जोड़े थे, लेकिन कोरोना संक्रमण और मंत्री महोदय के अस्वस्थ होने के चलते यह सभी कार्य रुक गए हैं, लेकिन बहुत जल्द प्रदेश कांग्रेस द्वारा बहुत जल्द पार्टी कार्यकर्ताओं को खुशखबरी दी जाएगी और मेहनती कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सत्ता और संगठन में काम करने का मौका दिया जाएगा.

पढ़ेंःआबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

बता दें कि उदयपुर शहर में कांग्रेस पार्टी शहर और ग्रामीण दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव हार गई थी. इसके बाद में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में कार्य करने वाले कार्यकर्ता भी अब सियासी नियुक्तियों के इंतजार में है. ऐसे में अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए कब तक इन नियुक्तियों का ऐलान करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details