राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान उदयपुर में पुलिसवाला बना पैडमैन, महिलाओं को वितरित किए सैनिटरी पैड

उदयपुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के साथ उनकी जरूरतों को भी पूरा कर रही है. कभी पुलिस जरूरतमंद लोगों तक दवा पहुंचाती है, तो कभी भोजन पहुंचा कर उन्हें राहत देती है. लेकिन, अब उदयपुर के पुलिस वाले पैडमैन बन आम महिलाओं तक सैनिटरी नैपकिन भी पहुंचा रहे हैं.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
पुलिसवाले ने महिलाओं की मदद के लिए वितरित किए सेनेटरी पैड

By

Published : May 12, 2020, 7:20 PM IST

उदयपुर. लॉकडाउन में पुलिस लंबे समय से आम लोगों की सेवा भी कर रही है और जरूरतमंद लोगों की जरूरत ही पूरी कर रही है. ऐसा ही एक मामला उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां, जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं के लिए अब पुलिस वाले सैनिटरी पैड बांट रहे हैं.

बता दें कि उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना अधिकारी चेनाराम पचार को कुछ लोगों द्वारा जानकारी मिली थी कि उदयपुर की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं बालिकाओं को सैनिटरी नैपकिन नहीं मिल पा रहे. ऐसे में चेनाराम ने कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मेल महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन बांटने की अनूठी पहल की शुरुआत कर दी.

पढ़ें-जल्द शुरू हो सकती है फ्लाइट, यात्रा के दौरान इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

सोमवार को उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में गिर्वा डिप्टी प्रेम धनदे की मौजूदगी में डेढ़ सौ जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को सेनेटरी किट वितरित किए गए. इस किट में कपड़े 1 साल तक के लिए सैनिटरी नैपकिन और साज-सज्जा की वस्तुए हैं.

इस दौरान गिर्वा डिप्टी प्रेम धनदे ने भी गोवर्धन विलास थाना अधिकारी चेनाराम की पहल की तारीफ की और कहा कि पुलिस लॉकडाउन में आम लोगों की सेवा भी कर रही है और महिलाओं के समस्या का समाधान कर गोवर्धन विलास थाना अधिकारी ने एक अच्छी मुहिम की शुरुआत की है जो आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details